BSNL के आगे सब पस्त, तीन महीने से दे रहा Jio-Airtel-Vi को मात

22 Nov 2024

सालों तक भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री पर राज करने के बाद BSNL पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त से पिछड़ा हुआ है. इसके सब्सक्राइबर्स भी घट रहे थे.

सालों तक किया राज 

मगर अब कहानी बदलती दिख रही है. खासकर प्राइवेट टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के टैरिफ हाईक के बाद से. इस साल जुलाई में जियो, एयरटेल और Vi ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं. 

प्राइवेट टेलीकॉम निकले आगे 

इसके बाद से BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ रही है. वहीं जियो को लगातार तीसरे महीने सब्सक्राइबर्स का नुकसान उठाना पड़ा है.

बढ़ रहे BSNL यूजर्स 

सितंबर महीने में जियो के वायरलेस यूजर्स की संख्या कम हुई है. वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भी नुकसान उठाना पड़ा है. 

कम हुए दूसरों के यूजर्स 

इसी दौरान यानी सितंबर 2024 में ही BSNL ने नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL सब्सक्राइबर्स की संख्या जुलाई महीने से लगातार बढ़ रही है. 

लगातार बढ़ रहे हैं यूजर्स 

जुलाई महीने में कंपनी ने 29.2 लाख, अगस्त में 25.3 लाख और सितंबर महीने में 8.4 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. 

कितने नए यूजर्स जोड़े? 

हालांकि, जियो के सब्सक्राइबर्स अभी भी सबसे ज्यादा हैं. कंपनी के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 46.378 करोड़ है. 

टॉप पर है जियो 

एयरटेल के पास 38.348 करोड़ और Vi के पास 21.245 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. जबकि BSNL यूजर्स की संख्या 9.38 करोड़ है. 

किसके पास कितने यूजर्स? 

इस हिसाब से जियो के पास 40.2 फीसदी, एयरटेल के पास 33.24 फीसदी, Vi के पास 18.41 फीसदी और BSNL के पास 8.15 फीसदी मार्केट शेयर है.

मार्केट का क्या है हाल?