1198 रुपये में एक साल की वैलिडिटी, खास है ये रिचार्ज प्लान 

22 Jan 2025

अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो आपको सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान्स मिल जाएंगे. हालांकि, इन प्लान्स की कीमत ज्यादा है. 

लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं? 

पिछले साल जब दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए, तब भी BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में कोई खास बदलाव नहीं किया है. 

BSNL ने नहीं किया बदलाव

कंपनी आज भी कई सस्ते प्लान ऑफर करती है. ऐसे ही एक सस्ते प्लान की चर्चा हम कर रहे हैं, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.

एक साल की वैलिडिटी मिलेगी

BSNL 1198 रुपये में एक साल की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए तमाम सर्विसेस मिलती हैं. 

कितने का है प्लान? 

कंपनी 300 मिनट्स हर महीने कॉलिंग के लिए, 36GB डेटा 360 SMS ऑफर करती है. ये सभी बेनिफिट्स पूरे साल के लिए हैं, लेकिन एक साथ नहीं मिलेंगे. 

क्या सर्विसेस मिलेंगी? 

कंपनी हर महीने 3GB डेटा और 30SMS आपको देगी. लिमिट खत्म होने के बाद आपको इन सर्विसेस के लिए एडिशनल चार्ज देना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान

आपको 1 रुपये प्रति मिनट के चार्ज पर वॉयस कॉल्स और 2 रुपये प्रति मिनट के चार्ज पर वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी.

लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज 

इसी तरह से लोकल SMS 80 पैसे और नेशनल SMS के लिए 1.20 रुपये और इंटरनेशन SMS के लिए 6 रुपये प्रति SMS चार्ज देना होगा.

SMS के इतना होगा खर्च 

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म वैलिडिटी चाहते हैं. उन्हें सिर्फ अपना नंबर एक्टिव रखा है, जिससे इनकमिंग और OTP जैसी जरूरी सुविधाएं मिलती रहें.

किसके लिए है ये प्लान?