22 Jan 2025
अगर आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं, तो आपको सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान्स मिल जाएंगे. हालांकि, इन प्लान्स की कीमत ज्यादा है.
पिछले साल जब दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए, तब भी BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में कोई खास बदलाव नहीं किया है.
कंपनी आज भी कई सस्ते प्लान ऑफर करती है. ऐसे ही एक सस्ते प्लान की चर्चा हम कर रहे हैं, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.
BSNL 1198 रुपये में एक साल की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए तमाम सर्विसेस मिलती हैं.
कंपनी 300 मिनट्स हर महीने कॉलिंग के लिए, 36GB डेटा 360 SMS ऑफर करती है. ये सभी बेनिफिट्स पूरे साल के लिए हैं, लेकिन एक साथ नहीं मिलेंगे.
कंपनी हर महीने 3GB डेटा और 30SMS आपको देगी. लिमिट खत्म होने के बाद आपको इन सर्विसेस के लिए एडिशनल चार्ज देना होगा.
आपको 1 रुपये प्रति मिनट के चार्ज पर वॉयस कॉल्स और 2 रुपये प्रति मिनट के चार्ज पर वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी.
इसी तरह से लोकल SMS 80 पैसे और नेशनल SMS के लिए 1.20 रुपये और इंटरनेशन SMS के लिए 6 रुपये प्रति SMS चार्ज देना होगा.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म वैलिडिटी चाहते हैं. उन्हें सिर्फ अपना नंबर एक्टिव रखा है, जिससे इनकमिंग और OTP जैसी जरूरी सुविधाएं मिलती रहें.