17 साल बाद बदली BSNL की कहानी, हुआ इतने करोड़ का प्रॉफिट 

15 Feb 2025

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को प्रॉफिट हुआ है. 17 साल बाद ये मौका आया है, जब कंपनी ने प्रॉफिट पोस्ट किया है. BSNL को दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. 

17 साल बाद हुआ प्रॉफिट 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे कंपनी के लिए महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट बताया है. पिछले कुछ सालों में BSNL में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

सिंधिया ने क्या बताया? 

BSNL की मोबिलिटी, फाइबर-टू-दी-होम और लीज्ड लाइन सर्विसेस में पिछले साल के मुकाबले इस साल 14 से 18 फीसदी की ग्रोथ हुई है. 

14 से 18 फीसदी की ग्रोथ हुई

इसके साथ ही BSNL का टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स बेस भी बढ़ा है. जहां जून में BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 8.4 करोड़ थी, जो दिसंबर में बढ़कर 9 करोड़ हो गई है. 

सब्सक्राइबर्स का बेस बढ़ा 

सिंधिया ने बताया, 'BSNL ने वित्त वर्ष 2024-25  के तीसरे क्वार्टर में प्रॉफिट पोस्ट किया है, ये साल 2007 के बाद पहली बार हुआ है.'

2007 के बाद हुआ ऐसा 

कंपनी ने अपनी फानेंशियल कॉस्ट और ओवरऑल खर्चे को कम किया, जिसके बाद उन्होंने पिछले साल अपने घाटे को 1,800 करोड़ कम किया है. 

अपना खर्चा किया कम 

इसके साथ ही कंपनी का EBITDA पिछले चार सालों में दोगुना हुआ है और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का EBITDA बढ़कर 2100 करोड़ हो गया है. 

कितना हुआ EBITDA 

BSNL के रिवाइवल के लिए सरकार पिछले कुछ सालों से लगातार काम कर रही है. साथ ही कंपनी 4G रोलआउट पर काम कर रही है. 

जल्द होगा 4G रोलआउट 

सिंधिया ने बताया कि एक लाख में से 75 हजार टॉवर को इंस्टॉल कर दिया गया है. ये सभी टॉवर इस साल जून तक काम करने लगेंगे.

लगाए जा रहे हैं नए टावर