13 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन, BSNL का खास प्लान

29 Nov 2024

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अभी भी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कम कीमत पर प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको कई ऑप्शन मिलेंगे.

कई रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं 

अगर आप एक BSNL यूजर हैं, तो लॉन्ग टर्म के लिए एक प्लान चाहते हैं, जो हम आपके खास रिचार्ज का विकल्प लेकर आए हैं. 

खास प्लान दे रही कंपनी

हम बात कर रहे हैं BSNL के 2399 रुपये के रिचार्ज प्लान की. ये प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी आपको एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी मिलेगी. 

13 महीने की वैलिडिटी मिलेगी 

अगर आपने इस प्लान को चुन लिया, तो पूरे आपको रिचार्ज के लिए सोचने की जरूरत नहीं है. इसमें आपको डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

डेटा-कॉलिंग और बहुत कुछ

कंपनी का ये प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा. 

डेली 2GB डेटा मिलेगा 

इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का एक्सेस भी मिलता है. ये प्लान 13 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 

SMS और कॉल्स भी मिलेंगे 

इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. प्लान हार्डी गेम्स, Lystn पॉडकास्ट, Zing म्यूजिक और BSNL फ्री ट्यून के साथ आता है. 

एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे 

इन सभी का आपको 395 दिनों के लिए एक्सेस मिलेगा. ये प्लान दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले कहीं सस्ता है, जिनके प्लान 3 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर आते हैं. 

दूसरी कंपनियों से है सस्ता 

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 365 दिनों का प्लान 3599 रुपये में आता है. तीनों ही कंपनियों के प्लान की कीमत एक ही है.

कितने का आता है रिचार्ज?