स्मार्टफोन से बुखार कर सकते हैं चेक, ये है तरीका

2 Mar 2025

Credit: AI Image

फोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. यह कॉलेज, घर या ऑफिस आदि में यह हमारे साथ होता है. 

लाइफस्टाल का हिस्सा है फोन 

Credit: AI Image

अब कई लोगों का सवाल आता है कि क्या स्मार्टफोन से हम बुखार को चेक कर सकते हैं? यहां इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. 

फोन से चेक कर सकते हैं फीचर

Credit: AI Image

हां स्मार्टफोन की मदद से बुखार को चेक कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए मोबाइल में एक्सटर्नल असेसरीज एड करनी होती है.

ये है जवाब 

Credit: AI Image

स्मार्टफोन में शरीर का तापमान मापने के लिए बिल्ट-इन सेंसर नहीं होते हैं. ऐसे में एक्सटर्नल असेसरीज एड करनी होती हैं. 

फोन में नहीं होते हैं सेंसर 

Credit: AI Image

स्मार्ट थर्मामीटर और ऐप्स ब्लूटूथ से जुड़ने वाले डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल करें, जो आपके फोन से ऐप के माध्यम से डेटा सिंक कर सकते हैं.

यूज करें स्मार्ट थर्मामीटर

Credit: AI Image

इन्फ्रारेड थर्मामीटर स्मार्टफोन से USB-C या लाइटनिंग पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं. इनकी मदद से भी शरीर के तापमान को मांपा जा सकता है. 

इन्फ्रारेड थर्मामीटर अटैचमेंट

Credit: AI Image

कुछ थर्मल कैमरे स्मार्टफोन से जोड़े जा सकते हैं, जो त्वचा के तापमान का पता लगा सकते हैं. हालांकि यह मेडिकल थर्मामीटर जितना सटीक नहीं होता.

थर्मल कैमरा अटैचमेंट

Credit: AI Image

Play Store और App Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो लक्षणों के आधार पर बुखार आदि की जानकारी देते हैं.

कई ऐप्स करते हैं दावा 

Credit: AI Image

भारतीय बाजार में ढेरों मेडिकल अप्रूव्ड डिजिटल थर्मामीटर मौजूद हैं, जिन्हें 200-300 रुपये में खरीदकर अपने साथ बैक आदि में रख सकते हैं. 

डिजिटल थर्मामीटर 

Credit: AI Image