2 Mar 2025
Credit: AI Image
फोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. यह कॉलेज, घर या ऑफिस आदि में यह हमारे साथ होता है.
Credit: AI Image
अब कई लोगों का सवाल आता है कि क्या स्मार्टफोन से हम बुखार को चेक कर सकते हैं? यहां इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
हां स्मार्टफोन की मदद से बुखार को चेक कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए मोबाइल में एक्सटर्नल असेसरीज एड करनी होती है.
Credit: AI Image
स्मार्टफोन में शरीर का तापमान मापने के लिए बिल्ट-इन सेंसर नहीं होते हैं. ऐसे में एक्सटर्नल असेसरीज एड करनी होती हैं.
Credit: AI Image
स्मार्ट थर्मामीटर और ऐप्स ब्लूटूथ से जुड़ने वाले डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल करें, जो आपके फोन से ऐप के माध्यम से डेटा सिंक कर सकते हैं.
Credit: AI Image
इन्फ्रारेड थर्मामीटर स्मार्टफोन से USB-C या लाइटनिंग पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं. इनकी मदद से भी शरीर के तापमान को मांपा जा सकता है.
Credit: AI Image
कुछ थर्मल कैमरे स्मार्टफोन से जोड़े जा सकते हैं, जो त्वचा के तापमान का पता लगा सकते हैं. हालांकि यह मेडिकल थर्मामीटर जितना सटीक नहीं होता.
Credit: AI Image
Play Store और App Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो लक्षणों के आधार पर बुखार आदि की जानकारी देते हैं.
Credit: AI Image
भारतीय बाजार में ढेरों मेडिकल अप्रूव्ड डिजिटल थर्मामीटर मौजूद हैं, जिन्हें 200-300 रुपये में खरीदकर अपने साथ बैक आदि में रख सकते हैं.
Credit: AI Image