11 July 2024
सरकारी एजेंसी CERT-In ने भारतीय स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. एजेंसी ने पुराने एंड्रॉयड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है.
CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने इस वॉर्निंग को हाई रिस्क वाला बताया है.
CERT-In की मानें, तो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई वल्नेरेबिलिटीज पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अटैकर उठा सकते हैं.
इन खामियों की वजह से हैकर्स आपके फोन को निशाना बना सकते हैं और उसमें मौजूद सेंसिटिव डेटा को एक्सेस कर सकते हैं.
Android 12, Android 13 और Android 14 से पहले के वर्जन पर इन खामियों को पाया गया है. ये खामियां कई वजह से हैं.
एजेंसी ने बताया कि इन वल्नेरेबिलिटीज की वजह फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट्स, Kernel, आर्म कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज सोर्स कंपोनेंट्स में मौजूद खामियां हैं.
एजेंसी का कहना है कि इन वल्नेरेबिलिटीज का फायदा उठाकर लोकल अटैकर्स आपके फोन में सेंध लगा सकते हैं और सेंसिटिव डेटा चुरा सकते हैं.
अगर आप भी पुराने एंड्रॉयड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत ही आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड कर लेना चाहिए.
इसके साथ ही आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी डाउनलोड करना चाहिए. आप Setting में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके फोन को अपडेट कर सकते हैं.