आज से चैंपियन्स ट्रॉफी शुरू और कल भारत का मुकाबला, यहां फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच

19 Feb 2025

Champions Trophy 2025 की आज से शुरुआत होने जा रही है. आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच होगा. 

आज से शुरू होगा टूर्नामेंट 

Champions Trophy 2025 के दौरान 8 टीमों हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के नाम भी शामिल हैं. 

8 टीमों के बीच होगा मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के साथ होने होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुकाबला 23 फरवरी होगा. 

कब है भारत का मैच? 

Champions Trophy 2025 के लाइव मैच आसानी से देख सकते हैं. मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर्स JioHotstar पर लाइव मैच देख सकेंगे. ऐप पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 

कहां देखें ये लाइव मैच?

Champions Trophy 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी चैनल्स पर भी की जाएगी. ये लाइव स्ट्रीमिंग Star Sports और Sports18 टीवी चैनल्स होगी. 

मैच किन-किन चैनल पर आएगा 

Champions Trophy 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान होने वाली कॉमेंट्री को अपनी स्थानीय भाषा में सुन सकेंगे. यहां इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरायनवी, बांग्ला, भोजपुरी भाषा आदि में होगी. 

हिंदी समेत कई भाषाएं में कॉमेंट्री

मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए काफी ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत होगी. ऐसे में आप लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो क्वालिटी डाउन करके मैच देख सकते हैं और डेटा सेव कर सकते हैं. 

डेटा सेविंग के लिए करें ये काम ?

Champions Trophy 2025 के मैच की लाइव कॉमेंट्री को रेडियो पर भी सुना जा सकता है. भारत में रेडियो कवरेज के राइट्स All India Radio के पास हैं. 

रेडियो पर भी सुन सकेंगे 

Champions Trophy 2025 के तहत होने वाला फाइनल मैच 9 मार्च को होगा.

कब होगा फाइनल मैच ?