ChatGPT Down: ठप हुई OpenAI की सर्विस, यूजर्स कर रहे शिकायत

23 Jan 2025

दुनिया भर में चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT डाउन है. सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. 

ठप हुई सर्विस 

डाउनडिटेक्ट पर यूजर्स इस सर्विस के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों को ChatGPT एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है.

यूजर्स कर रहे शिकायत 

खबर लिखे जाने के वक्त तक  चार हजार से ज्यादा यूजर्स ने DownDetector पर सर्विस प्रभावित होने की शिकायत की है.

लगभग 5 बजे ठप हुई सर्विस 

ये दिक्कत भारत समेत दुनिया के दूसरे क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. यूजर्स ने कॉमेंट में बताया है कि सर्विस डाउन होने की वजह से वो हिस्ट्री एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

भारत में भी है प्रभाव 

लगभग 90 परसेंट यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है. वहीं 10 परसेंट यूजर्स का कहना है कि वे वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

नहीं चल रहा ऐप 

यूजर्स ने बताया है कि उन्हें Bad Gateway का मैसेज दिख रहा है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सर्विसेस डाउन होने की वजह नहीं बताई है. 

Bad Gateway आ रहा है 

माना जा रहा है कि ये दिक्कत सर्वर ओवरलोड, टेक्निकल इशू या किसी अन्य वजह से हो सकती है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस दिक्कत की कोई जानकारी नहीं दी है. 

किस वजह से है दिकक्त? 

एक महीने पहले भी ChatGPT की सर्विसेस डाउन हुई थी. हालांकि, कुछ वक्त तक बाधित रहने के बाद चैटबॉट वापस काम करने लगा था. 

पिछले महीने भी हुई थी दिक्कत

इस बार भी सर्विसेस जल्द ही पटरी पर लौट आने की उम्मीद है. यूजर्स ChatGPT Down को लेकर X पर भी शिकायत कर रहे हैं.

X पर भी यूजर्स कर रहे शिकायत