1st Oct 2024
Credit: GettyImages
openAI के ChatGPT की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. ChatGPT को इस्तेमाल करना जल्द ही महंगा हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: GettyImages
ChatGPT की मदद से बहुत से लोग अपने लिए पसंद का कंटेंट जनरेट करते हैं. कई लोग जरूरी सवाल आदि भी करते हैं.
Credit: Reuters
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आने वाले दिनों में कंपनी इसके सब्सक्रिप्शन प्लान में 2 अमेरिकी डॉलर बढ़ाने जा रही है.
Credit: GettyImages
भारत में अगर कोई ChatGPT Plus सर्विस का इस्तेमाल करता है, तो संभवतः उसे करीब 167 रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे.
Credit: Reuters
इसकी मदद से कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाना चाहती है और अपने ज्यादा लागत वाले ऑपरेशनल कॉस्ट का खर्चा निकालना चाहती है.
Credit: GettyImages
OpenAI ने ChatGPT Plus subscription की शुरुआत फरवरी में 20 डॉलर प्रति महीने से की थी. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो यह 1,650 रुपये होती है .
Credit: Reuters
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI कंपनी इस साल के अंत तक कीमत बढ़ाने का फैसला ले सकती है.
Credit: Reuters
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2029 तक कीमत में काफी इजाफा देने को मिल सकता है. यह कीमत आने वाले 5 साल में 44 डॉलर प्रति महीने तक पहुंच जाएगा.
Credit: GettyImages
ChatGPT की मदद से कोई भी अपनी पसंद का टैक्स्ट जनरेट कर सकता है. यहां तक कि ऑफिशियल लेटर आदि भी लिख सकते हैं. ChatGPT Plus वर्जन में कई नए फीचर्स मिलते हैं.
Credit: GettyImagese