12 Mar 2024
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक 5G फोन खरीदना ही बेहतर विकल्प होगा. सभी कंपनियां अब 5G स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही हैं.
चूंकि, टेलीकॉम कंपनियों ने धीरे-धीरे अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर लिया है, तो आपको भी 5G फोन में ही इनवेस्ट करना चाहिए. आने वाले वक्त में इसी नेटवर्क का इस्तेमाल होगा.
लिस्ट में पहला फोन itel P55 5G है, जिसकी कीमत 9,997 रुपये है. इसमें Dimensity 6080 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
देसी कंपनी Lava का Blaze 2 5G भी अच्छा ऑप्शन है. ये फोन 9,999 रुपये की कीमत पर Amazon पर मिल रहा है. इसमें LCD स्क्रीन मिलती है.
फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर, 6GB RAM, 50MP के रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. हैंडसेट 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.
Infinix Hot 20 5G को आप 10,999 रुपये की कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं. इसमें LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज मिलता है.
Redmi 13C 5G को आप Amazon से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है.
POCO M6 Pro 5G इस लिस्ट का सबसे महंगा फोन है, जिसकी कीमत 11,649 रुपये है. इस फोन को आप कम कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं.
ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP के डुअल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और IPS डिस्प्ले के साथ आता है.