24 Oct 2024
दिवाली से पहले अगर आप सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो आज हम आपको एक खास डील बताने जा रहे हैं.
Amazon India पर 7499 रुपये में एक सस्ता हैंडसेट खरीदने का मौका मिल रहा है. इस मोबाइल का नाम POCO M6 5G है.
Amazon India पर लिस्टेड POCO M6 5G की कीमत 7,999 रुपये है और ऑफर्स मिलाकर इसे 7499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
POCO M6 5G में 6.74 Inch का HD+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 दिया है.
POCO M6 5G में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर को दिया है. इसमें 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
Poco के इस हैंडसेट में 50MP AI Dual कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी सेंसर f/1.8 (4-in-1 super pixel) का है. फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया है.
Poco का यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Type C Port दिया है. इसमें 18W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है, हालांकि बॉक्स में 10W का चार्जर दिया जाता है.
POCO M6 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो मोबाइल को बायोमैट्रिक तरीके से अनलॉक करने का काम करता है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाता है.
POCO M6 5G पर मिलने वाला ये ऑफर Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान मिल रहा है. हालांकि अभी इस सेल की लास्ट डेट का ऐलान नहीं किया है.