ये है सबसे सस्ता लैपटॉप! Jio Laptop में हैं कई दमदार फीचर्स 

19 May 2024

लैपटॉप की जरूरत शायद ही कोई नजर अंदाज कर पाए. इसलिए आज आपको एक सस्ते लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका नाम JioBook 11 है. 

जरूरी है लैपटॉप

JioBook 11 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें ऑलवेज इंटरनेट की सुविधा मिलती है. इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Jio लैपटॉप के फीचर्स 

JioBook 11 में 11.6 Inch का डिस्प्ले दिया है, जो एंट्री ग्लेयर HD Screen है. साथ ही इसमें Webcam भी दिया है. 

कितना बड़ा है डिस्प्ले 

JioBook 11 के साथ यूजर्स को Quick Heal का एक साल का एंटी वायरस सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एंटीवायरस की मदद से यूजर्स को सुरक्षित ऑनलाइन एक्सपीरियंस मिलेगा. 

मिलेगा एंटीवायरस 

JioBook 11 के साथ यूजर्स को 100GB का क्लाउड स्टोरेज देखने को मिलेगा. इसमें 256GB का स्टोरेज कार्ड लगा सकते हैं. 

मिलेगा 100GB क्लाउड 

JioBook 11 में Mediatek MT 8788 Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही 4GB LPDDR4 RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया है. 

JioBook 11 का प्रोसेसर 

इसमें स्ट्रांग बैटरी बैकअप का इस्तेमाल किया है. Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं. 

मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप

JioBook 11 के अंदर यूजर्स को इनफिनिटी कीबोर्ड और लार्ज ट्रैकपैड का इस्तेमाल किया है. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.

मिलेगा फुल साइज की-बोर्ड 

JioBook 11 एक कॉम्पैक्ट साइज का लैपटॉप है, जिसे किसी भी जगह लेकर आना-जाना काफी आसान है. 

कॉम्पैक्ट साइज 

JioBook 11 को Amazon पर 15,000 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

क्या है कीमत ?