सिर्फ इतने रुपये है कीमत
वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करके ढेरों कपड़ों को बिना किसी मेहनत के धोया जा सकता है. हालांकि एक सेमी ऑटोमैटिक मशीन के लिए करीब 10 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आज हम एक खास तरीके का बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, आज हम आपको एक साधारण बाल्टी को वॉशिंग मशीन में कंवर्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आप 50 रुपये की बाल्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाजार में कई पोर्टेबल प्रोडक्ट मौजूद है, जो किसी भी साधारण बाल्टी को वॉशिंग मशीन में कंवर्ट करने का काम करती है. बिना किसी तकनीकी नॉलेज के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में इन्हें Portable Bucket Washing Machine नाम से खोजा जा सकता है. इसे किसी भी बाल्टी में लगाया जा सकता है और रिमूव किया जा सकता है.
पोर्टेबल बकेट वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 2500 रुपये है. इन्हें Amazon, Flipkart और अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. साथ ही यह ऑफलाइन बाजार में भी लिस्टेड है.
Portable Bucket Washing Machine को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसे घर के किसी भी सॉकेट में लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे इनवर्टर की पावर पर भी चलाया जा सकता है.
Portable Bucket Washing Machine को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart और अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड किया है. स्थानीय बाजार से भी इसे खरीदा जा सकता है. हालांकि उसके लिए इसे खोजना पड़ेगा.
पोर्टेबल वॉशिंग मशीन में काफी कम पानी लगेगा. उदाहरण के रूप में समझें तो अगर बाल्टी 10 लीटर की है तो उसमें 5-6 लीटर पानी का इस्तेमाल होगा, वहीं बाल्टी 20 लीटर की है तो उसमें पानी 10-14 लीटर इस्तेमाल होगा.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसका रिव्यू चेक कर लें. इतना ही नहीं कस्टमर द्वारा प्रोडक्ट खरीदने के बाद उनकी फोटो भी पोस्ट की जाती हैं, उन्हें भी देख लें.