चीनी कंपनी का कमाल, बना दिया हाई स्पीड में दौड़ने वाला रोबोट 

04 Feb 2025

Credit: Twitter

चीन की रोबोटिक्स कंपनी Unitree ने अपना G1 और H1 Humanoid Robots की जानकारी दी. ये रोबोट्स ना सिर्फ इंसानों की तरह चल सकते हैं बल्कि दौड़ भी सकते हैं.

चीनी कंपनी का कमाल 

Credit: twitter

Unitree की तरफ से एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया है कि कैसे खराब सरफेस पर भी ये रोबोट तेजी से दौड़ सकता है. 

वीडियो में हुआ खुलासा 

Credit: twitter

Unitree का G1 रोबोट, हाईवे, रेल पटरी, पत्थरों के ऊपर और पहाड़ों पर भी तेज दौड़ सकता है. 

वीडियो में देखें रोबोट की दौड़ 

Credit: twitter

चीन की कंपनी Unitree ने अपने दो रोबोट्स से पर्दा उठाया है, जिसमें एक G1 और H1 रोबोट्स हैं. वीडियो में रोबोट्स की नई काबिलियत देखने को मिली.

दो रोबोट्स को किया पेश 

Credit: twitter

Spring Festival Gala के दौरान भी Unitree के H1 रोबोट्स ने डांस करके दिखाया. इस दौरान कई रोबोट्स ने रेड जैकेट पहनी थी.  

डांस करके भी दिखाया चुका 

Credit: twitter

Unitree के रोबोट्स को लेकर आपके मन में भी सवाल है कि यह क्या इससे इंसानों को खतरा हो सकता है. कंपनी ने इन रोबोट्स को सेफ बताया है. 

क्या इन रोबोट्स से खतरा 

Credit: twitter

Humanoid Robot के सेगमेंट में कई ब्रांड काम कर रहे हैं. इस दिशा में Elon Musk की कंपनी Tesla भी काम कर रही है. 

कई और ब्रांड भी कर रहे तैयारी 

Elon Musk अब तक कई बार अपने Tesla रोबोट्स की फोटो और वीडियो शेयर कर चुके हैं. हालांकि ये बाजार में कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं है.

सामने आ चुके हैं फोटो वीडियो 

Credit: twitter

Elon Musk ने बीते साल Tesla Robot का एक वीडियो शेयर किया था और उस वीडियो में रोबोट ने योग भी किया था. वीडियो में रोबोट ने सूर्य नमस्कार भी किया. 

करके दिखाया था योग 

Credit: twitter