Flipkart BBD Sale: अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा CMF Phone 1

23 Sep 2024

Flipkart BBD Sale जल्द ही शुरू होने वाली है. 27 सितंबर से शुरू हो रही इस सेल में हमें कई खास ऑफर्स मिलेंगे, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं. 

फ्लिपकार्ट सेल जल्द होगी शुरू 

इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिलेगा. सेल से पहले कुछ ऑफर्स रिवील होने शुरू हो गए हैं. ऐसा ही एक ऑफर CMF पर मिलेगा. 

आकर्षक ऑफर मिलेंगे

CMF नथिंग का सब-ब्रांड है, जिसके तहत कंपनी बजट डिवाइसेस को लॉन्च करती है. कंपनी ने हाल में ही CMF Phone 1 को भारत में लॉन्च किया है. 

सस्ते में खरीद पाएंगे CMF फोन 

CMF Phone 1 और Nothing Phone 2a पर मिलने वाले ऑफर को Nothing के CEO Carl Pei ने रिवील किया है. 

CEO ने रिवील किया ऑफर 

कार्ल ने साफ किया है कि CMF Phone 1 सेल में 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. बता दें कि भारत में ये फोन 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

कितने में मिलेगा फोन? 

यानी इस फोन पर आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस कीमत पर ये फोन एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.

इतने हजार का मिलेगा डिस्काउंट 

वहीं Nothing Phone 2a खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इसे 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसे कंपनी ने 23,999 रुपये में लॉन्च किया था. 

Phone 2a पर ऑफर 

यानी इस फोन पर आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये फ्लैट डिस्काउंट होगा या फिर बैंक ऑफर अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

डिटेल्स नहीं हुई हैं रिवील 

बता दें कि Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. प्लस मेंबर्स को सेल का एक्सेस एक दिन पहले मिल जाएगा.

एक दिन पहले मिलेगा एक्सेस