Cowin का डेटा लीक?

वैक्सीन लेने वालों का पर्सनल डेटा लीक :  रिपोर्ट्स 

12 June 2023

Aajtak.in

मीडिया रिपोर्ट्स और माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर यूजर्स ने ट्वीट कर दावा है कि Cowin वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन में दी गई डिटेल्स लीक्स हो गई है. इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड डिटेल्स, पासपोर्ट डिटेल्स आदि लीक्स हुई हैं. 

डाटा लीक होने का दावा 

दरअसल , कोविन पोर्ट्ल की यह जानकारी एक टेलिग्राम बोट पर उपलब्ध है. लीक्स डिटेल्स की जानकारी का स्क्रीनशॉट्स भी कुछ यूजर्स ने शेयर किया है. 

टेलीग्राम पर लीक्स हुआ डेटा 

Twitter पर शेयर कए गए स्क्रीनशॉट्स में कई लोगों की पर्सनल डिटेल्स देखी जा सकती है. स्क्रीनशॉट्स में वेक्सीनेशन लगाने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार डिटेल्स आदि शामिल हैं. 

स्क्रीनशॉट्स में नाम और पता 

Malayala Manorama  की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लीक्स डेटा कोविन पोर्टल का है, जिस पोर्टल पर लोगों ने कोविड वेक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स में आया सामने

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीनेशन  के दौरान यूजर्स ने किस आईडी का इस्तेमाल किया था, उसकी जानकारी भी टेलीग्राम बोट पर सामने आई है. साथ ही इसमें नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ आदि की जानकारी है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. 

किस आईडी का किया इस्तेमाल

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसको लेकर ढेरों ट्वीट किए गए हैं, जो दावा कर रहे हैं कि टेलीग्राम पर पर सामने आई डिटेल्स सही है. हालांकि अभी सरकार की तरफ से कोई सफाई नहीं दी है. 

ढेरों Tweet में दावा 

टेलीग्राम के जिस चैटबॉट के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि कोविन पोर्टल का डेटा लीक हुआ है. उस चैट बॉट को लेकर एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि वह सोमवार सुबह से इनएक्टिव है. 

डिएक्टिवेट है चैटबॉट 

इस डेटा लीक्स को लेकर सरकार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आई है. सूत्रों से पता चला कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस डेटा लीक्स पर डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर रही है. इस जानकारी की जांच की जा रही है. 

डेटा लीक की जांच शुरूः सूत्र 

अगर किसी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल्स जैसे, नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पासपोर्ट जैसी डिटेल्स किसी हैकर्स के हाथ लग जाती हैं, तो वह उसी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है.

लीक्स से क्या है नुकसान 

किसी भी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल्स जैसे  नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर लीक होने पर हैकर उसके मोबाइल नंबर का क्लॉन करके बैंक खाते में सेंध लगा सकता है. 

बैंक अकाउंंट हो सकता है खाली