साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला क्रिकेटर पूनम राऊत की मां को ठगी का शिकार बनाया है.
दरअसल, गीता गणेश राऊत को शनिवार दोपहर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसने खुद को उनके पति का दोस्त बताया.
व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम अमित कुमार है और वह उनके पति का दोस्त है. उसने कहा, मुझे 15 हजार रुपये वापस करने हैं, जो मैंने आपके पति से उधार लिए थे.
व्यक्ति ने बताया कि पहले आपके पति से बात चुकी है और उन्होंने ने ही गीता का नंबर दिया है, जहां UPI के जरिए रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.
बातचीत करने के बाद गीता राउत को एक मैसेज आया. मैसेज में बैंक अकाउंट में 50 हजार रुपये क्रेडिट की जानकारी थी.
इसके बाद फिर अमित का कॉल आया और उसने बताया कि गलती से 50 हजार रुपये ट्रासफर हो गए हैं, वह उन्हें रिटर्न कर सकते हैं.
इसके बाद गीता ने 50 हजार रुपये रिटर्न करने की कोशिश की. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं.
इसके बाद दोबारा अमित कुमार का कॉल आया और उसने गीता राउत से कहा कि दूसरी UPI आईडी से अलग-अलग हिस्सों में रुपये ट्रांसफर कर दीजिए.
गीता राउत ने जैसे ही दोबारा रुपये ट्रांसफर करने की कोशिश की, उस दौरान उन्हें पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए हैं.
विक्टिम ने इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.