Urfi javed in blue monokini
12th December 2022 By: AAJTAK TECH
aajtak logo

साइबर क्राइम होने पर डायल करें ये नंबर, पैसे मिलेंगे वापस

Urfi javed black deep neck dress

Cyber Crime की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं. इसके शिकार कई लोग हो जाते हैं. 

Urfi javed black deep neck dress

इससे निपटने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था. 

Urfi javed black deep neck dress

इस नंबर पर आप साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं की शिकायत कर सकते हैं. 

साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके आप साइबर फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. 

इससे आपको साइबर क्राइम में चोरी हुए पैसे को रिकवर करने में मदद मिलेगी. 

ऐसे में अगर आपको भी हैकर्स ने टारगेट किया है और आप भी साइबर क्राइम के शिकार बने हैं तो आपको बस 1930 पर कॉल करना है. 

ये एक तरह से इमरजेंसी नंबर की तरह काम करेगा. कॉल करने वाले को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में एक फॉर्मली कंप्लेंट दर्ज करने के लिए कहा जाता है. 

इसके बाद एक टिकट फाइनेंशियल इंटरमिडियरीज (FI) कंसर्न के साथ जेनरेट होता है. 

अगर फंड को मूव नहीं किया गया है तो उसे होल्ड कर दिया जाता है. साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में यूजर तुरंत सारी डिटेल्स साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दें.