27 Mar 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक शख्स को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है.
Credit: AI Image
विक्टिम शख्स को डराया, धमकाया और फिर उससे बैंक खाते से 10 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. इसको लेकर हाल ही में केस दर्ज हुआ है.
Credit: AI Image
एचटी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ में रहने वाले बुजर्ग शख्स को 1 दिसंबर 2024 को अनजान नंबर से कॉल आया.
Credit: AI Image
कॉल करने वाले ने खुद की पहचान मुंबई से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी के रूप में बताई, जो असल में साइबर ठग था.
Credit: AI Image
इसके बाद उसने शख्स पर कई तरह के गंभीर आरोप और मनी लाउंड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को डराने के लिए बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उनको गिरफ्तार करने के ऑर्डर मिल चुके हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को डराया, धमकाया और गिरफ्तार करने की धमकी दी. बुजुर्ग घबरा गए, उसके बाद साइबर ठगों ने पैसे मांगे शुरू किए.
Credit: AI Image
फेक जांचे के नाम पर विक्टिम से उनकी बैंक डिटेल्स और बैंक खाते में मौजूद रकम आदि के जानकारी हासिल की है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को बताया गया है कि उनको अपनी रकम एक बैंक अकाउंट में वेरिफिकेशन्स के लिए भेजनी होगी.
Credit: AI Image
एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद अगर वह निर्दोष पाए जाते हैं, तो उनकी रकम को वापस कर दिया जाएगा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने गिरफ्तारी से बचाव के लिए तुरंत उन रुपयों को एक अकाउंट में भेज दिया.
Credit: AI Image
कुछ समय के बाद रुपये वापस ना मिलने पर विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और शनिवार को इस संबंध में केस दर्ज किया गया.
Credit: AI Image