महिला से मांगे 5 रुपये और फिर धड़ाधड़ उड़ाए हजारों रुपये, ना करें ये गलती

16 Nov 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं, जिसमें लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. 

बढ़ रहे साइबर फ्रॉड

आज हम आपको एक ऐसा ही नया स्कैम बताने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला के बैंक अकाउंट से 80 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं. आइए पूरा मामला जानते हैं. 

महिला से ठगे 80 हजार रुपये 

दरअसल, पंजाब के मोहाली स्थित शिफाली चौधरी को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर बॉय बताया. इसके बाद उसने डिलिवरी एड्रेस कंफर्म किया.

अनजान नंबर से आया कॉल 

इसके बाद फेक कुरियर बॉय बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने विक्टिम से 5 रुपये हैंडलिंग चार्ज के रूप में मांगे. इसके लिए उसने एक लिंक भी शेयर किया. 

फेक कुरियर वाले ने मांगे 5 रुपये 

स्कैमर्स द्वारा सेंड किए गए लिंक पर क्लिक करते ही महिला के बैंक अकाउंट से 40-40 हजार रुपये की दो ट्रांजैक्शन हो गईं. ऐसे में महिला के बैंक अकाउंट से 80 हजार रुपये डेबिट हो गए. 

दो ट्रांजैक्शन में कटे रुपये 

रुपये कटते ही महिला ने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

दरअसल, अनजान नंबर से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. यह लिंक पेमेंट रिक्वेस्ट का भी हो सकता है, जिस पर क्लिक करते ही वह UPI से कनेक्ट बैंक अकाउंट से कई हजार रुपये गायब हो सकते हैं. 

ना करें ये गलती 

अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई 1-2 रुपये काटता है, तो उसे नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है. यह कटौती E- mandate की भी हो सकती है. 

1-2 रुपये कटना भी पड़ेगा भारी 

अगर आपके बैंक से कोई भी संदिग्ध कटौती नजर आती है. इस दौरान सबसे पहले बैंक से संपर्क करना चाहिए और बैंक अकाउंट या कार्ड को फ्रीज कराना चाहिए. 

सावधानी के लिए करें संपर्क