साइबर ठग अपना रहे नया पैंतरा, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

25 Mar 2025

Credit: AI Image

मुंबई की बुजुर्ग महिला के साथ साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया और उनसे 20 करोड़ रुपये ठग लिए. 

साइबर ठगी का नया केस  

Credit: AI Image

विक्टिम महिला के साथ साइबर ठगी का खेल करीब 2 महीने तक चला और महिला को डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस दौरान महिला को 2-3 घंटे के दौरान कॉल की जाती और लोकेशन पूछी जाती. 

2 महीने तक चला केस

Credit: AI Image

यहां आपको साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल के दौरान इन 5 प्वाइंट्स को याद रखियेगा.  

साइबर फ्रॉड से ऐसे बचें 

Credit: AI Image

अनजान नंबर से आने वाले किसी भी कॉलर के साथ अपनी पर्सनल बैंक डिटेल्स आदि शेयर ना करें, खासकर जिसमें बैंक डिटेल्स आधार कार्ड डिटेल्स आदि शामिल हैं. इससे वह आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस ले सकता है.

पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें

Credit: AI Image

वीडियो कॉल या फिर कोई भी शख्स आपसे OTP आदि मांगता है, या फिर वेरिफिकेशन्स के नाम पर कोड मांगता है, तो सावधान हो जाएं. बैंक OTP किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए.

OTP नंबर ना बताएं 

Credit: AI Image

अनजान नंबर से कॉल करने वाला अगर खुद को बैंक कर्मचारी, कुरियर का कर्मचारी या पुलिस अफसर आदि बताता है तो सबसे पहले उस कॉलर की जानकारी को वेरिफाई करें.

कॉलर को वेरिफाई करें 

Credit: AI Image

किसी भी शख्स की पहचान को वेरिफाई करने के लिए उसके ऑफिशियल नंबर या कंपनी में कॉल करें. बैंक कर्मचारी के ब्रांच में कॉल कर सकते हैं और कुरियर कंपनी को आप ईमेल या उनके नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. 

वेरिफाई कैसे करें?

Credit: AI Image

साइबर स्कैमर्स अक्सर लोगों को ठगने के लिए उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लेते हैं. यहां डराते हैं कि इस केस के बारे में किसी दूसरे को कुछ ना बताएं. यहां आपको जानना जरूरी है पुलिस या CBI ऑफिसर कभी भी वीडियो कॉल आदि नहीं करते हैं.

डिजिटल अरेस्ट से बचें

Credit: AI Image

साइबर सेफ्टी से बचाव के लिए जरूरी है कि जागरुक रहें. यहां आपको पता होना चाहिए कि साइबर ठग कैसे लोगों को शिकार बनाते हैं, अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है तो आप सतर्क हो सकते हैं और बच सकते हैं.

जागरुक रहें 

Credit: AI Image