25 Feb 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगों का नया केस सामने आया है, जहां बुजुर्ग को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. इस केस में विक्टिम बुजुर्ग को 6.5 लाख रुपये का चूना लगाया.
Credit: AI Image
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्मिच बंगाल में रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि यह साइबर ठगी की शुरुआत अनजान नंबर से आने वाले एक कॉल से हुई.
Credit: AI Image
विक्टिम को अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आई, वीडियो कॉल पर सामने एक अनजान युवती थी.
Credit: AI Image
इसके कुछ दिन बाद विक्टिम को दूसरे नंबर से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने विक्टिम को फोटो दिखाई, जिसमें वह महिला के साथ था. जिसे बुजुर्ग ने फर्जी बताया.
Credit: AI Image
अनजान शख्स ने बुजुर्ग को फोटो दिखाई और रुपये ना भेजने पर फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने घबराहट में कुछ रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद विक्टिम के पास एक और कॉल आई.
Credit: AI Image
कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताया. इसके बाद विक्टिम से कहा कि फोटो में नजर आने वाले महिला ने खुदकुशी की कोशिश की है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम घबरा गए. इसके बाद पुलिस वाले ने विक्टिम से मोटी रकम मांगी. विक्टिम ने टोटल 6.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद भी साइबर ठगों की कॉल नहीं रुकी, फिर वह दोबारा रुपये मांगने लगे. इसके बाद विक्टिम को शक हुआ और उसने अपनी पत्नी को जानकारी दी.
Credit: AI Image
पत्नी को अहसास हुआ कि यह साइबर ठग हैं, जो आजकल कई लोगों को अलग-अलग बहाना बनाकर चूना लगा रहे हैं.
Credit: AI Image