दिल्ली CID वाले आपको कॉल करेंगे..., डॉक्टर महिला लगा 70 लाख का चूना 

21 Mar 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां पुणे में रहने वाले महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. 

साइबर ठगी का नया केस

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से होती है.

ऐसे हुई थी शुरुआत 

Credit: AI Image

फरवरी के आखिर में एक अनजान नंबर से विक्टिम डॉक्टर को कॉल आता है. कॉल करने वाला खुद को बैंक कर्मचारी बताता है. 

खुद को बताया एग्जीक्यूटिव 

Credit: AI Image

इसके बाद वह डॉक्टर महिला को बताता है कि आपके नाम से एक कार्ड है. उस कार्ड का कनेक्शन गैरकानूनी कामों में किया है. 

फेक कार्ड की जानकारी 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने आरोपों को नकार दिया, इसके बाद बैंक कर्मचारी ने बताया कि आपको  Delhi CID का कॉल आएगा. 

कहां CID से आएगा कॉल

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को तुरंत एक अन्य कॉल आया. कॉल करने वाले ने महिला को बताया कि उनके नाम से कंप्लेंट हैं. 

तुरंत आई कॉल

Credit: AI Image

सामने वीडियो कॉल पर मौजूद शख्स पुलिस की वर्दी में था. इसके बाद महिला को लगा कि यह सच में कोई पुलिस वाला है.

पुलिस वर्दी में दिखा शख्स 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को बताया कि उनके नाम से चल रहा बैंक खाते का कनेक्शन मानव तस्करी और ह्यूमन ऑर्गन की चोरी में है. 

डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Credit: AI Image

इसके बाद फेक पुलिस वाले ने महिला को बताया कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेंगी, तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गिरफ्तार करने की धमकी

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को बताया कि आपको अपने अकाउंट में मौजूद रकम को एक सरकारी अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा.

वेरिफिकेशन के नाम पर रुपये  

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को बताया कि अगर वह निर्दोष पाई जाती हैं, तो जांच के बाद वह रकम वापस कर दी जाएगी.

वापस मिल जाएंगे रुपये

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने घबराहट में आकर करीब 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला को वह धमकी भरे कॉल्स रुके नहीं.

70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला डॉक्टर को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

पुलिस को दी जानकारी  

Credit: AI Image