21 Mar 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां पुणे में रहने वाले महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगी की शुरुआत एक अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से होती है.
Credit: AI Image
फरवरी के आखिर में एक अनजान नंबर से विक्टिम डॉक्टर को कॉल आता है. कॉल करने वाला खुद को बैंक कर्मचारी बताता है.
Credit: AI Image
इसके बाद वह डॉक्टर महिला को बताता है कि आपके नाम से एक कार्ड है. उस कार्ड का कनेक्शन गैरकानूनी कामों में किया है.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने आरोपों को नकार दिया, इसके बाद बैंक कर्मचारी ने बताया कि आपको Delhi CID का कॉल आएगा.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को तुरंत एक अन्य कॉल आया. कॉल करने वाले ने महिला को बताया कि उनके नाम से कंप्लेंट हैं.
Credit: AI Image
सामने वीडियो कॉल पर मौजूद शख्स पुलिस की वर्दी में था. इसके बाद महिला को लगा कि यह सच में कोई पुलिस वाला है.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को बताया कि उनके नाम से चल रहा बैंक खाते का कनेक्शन मानव तस्करी और ह्यूमन ऑर्गन की चोरी में है.
Credit: AI Image
इसके बाद फेक पुलिस वाले ने महिला को बताया कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेंगी, तो उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को बताया कि आपको अपने अकाउंट में मौजूद रकम को एक सरकारी अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को बताया कि अगर वह निर्दोष पाई जाती हैं, तो जांच के बाद वह रकम वापस कर दी जाएगी.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने घबराहट में आकर करीब 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला को वह धमकी भरे कॉल्स रुके नहीं.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम महिला डॉक्टर को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
Credit: AI Image