Daiwa ने लॉन्च किए दो Smart TV, 7499 रुपये से शुरू है कीमत

12 Dec 2024

Daiwa ने भारतीय बाजार में दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. ब्रांड के ये दोनों ही टीवी Coolita स्मार्ट टीवी है. 

दो स्मार्ट टीवी हुए लॉन्च 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

आप इन्हें 32-inch और 43-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. स्मार्ट टीवी में पतले बेजल, क्वाड कोर प्रोसेसर और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

दो स्क्रीन साइज मिलेंगे 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

Daiwa Smart TV के 32-inch वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. टीवी का मॉडल नंबर D32H1COC है, जो HD Ready डिस्प्ले के साथ आता है. 

कितने रुपये है कीमत? 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

वहीं Daiwa 43-inch Full HD TV की कीमत 13,999 रुपये है. इस टीवी का मॉडल नंबर D43F1COC है. इन्हें आप Flipkart से खरीद सकते हैं. 

43-inch मॉडल की कीमत

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

दोनों ही स्मार्ट टीवी पर आपको 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद इनकी कीमत क्रमशः 6,499 रुपये और 12,999 रुपये हो जाएगी. 

बैंक ऑफर भी मिल रहा है 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

इन टीवी पर आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. दोनों ही टीवी में आपको एज-टू-एज डिजाइन और पतले बेजल मिलेंगे. 

एक साल की वारंटी मिल रही 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं. दोनों ही स्मार्ट टीवी में 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है, जो 5 अलग-अलग मोड सपोर्ट करता है. 

20W का स्पीकर मिलेगा 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

इनमें 512MB का रैम और 4GB का स्टोरेज दिया गया है. टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है. हालांकि, ब्रांड ने प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है. 

रैम और स्टोरेज 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर

इन टीवी पर आपको Prime Video, Sony Liv और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के ऐप्स मिलेंगे. ये टीवी Miracast और Apple Airplay सपोर्ट के साथ आते हैं. 

OTT का सपोर्ट मिलेगा 

Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर