17 Feb 2025
Credit: AP
DeepSeek AI ने हाल ही में AI इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. अब इसे साउथ कोरिया में सस्पेंड कर दिया गया है. ये जानकारी रॉयटर्स ने दी.
Credit: AP
साउथ कोरिया की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की तरफ से इस ऐप के नए डाउनलोड को सस्पेंड किया जा चुका.
Credit: AP
चीन के AI स्टार्टअप ने साउथ कोरिया के डेटा और प्रोटेक्शन के नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं किया है.
Credit: Reuters
सियोल के पर्सनल इंफोर्मेशन प्रोटेक्शन कमिशन के वायस चेयरमैन Choi Jang-hyuk ने कंफर्म किया है कि DeepSeek के न्यू डाउनलोड को सस्पेंड किया जा चुका है.
अब DeepSeek ऐप की डेटा प्रोटेक्शन पॉलिसी को एग्जामिन किया जाएगा. इस दौरान देखा जाएगा कि वह ऐप स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है या नहीं.
DeepSeek R1 एक रिजनिंग मॉडल है, जिसे चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने तैयार किया है. इस AI स्टार्टअप ने करीब डेढ़ महीने पहले ही R1 को लॉन्च किया है.
DeepSeek R1 की पॉपुलैरिटी की वजह कम कीमत का होना भी है. जहां Open AI o1 की कीमत 15 डॉलर प्रति मिलियन इनपुट टोकन और 60 डॉलर प्रति मिलियन आउटपुट टोकन की है.
Credit: Reuters
DeepSeek R1 की कीमत 0.55 डॉलर प्रति मिलियन इनपुट टोकन और 2.19 डॉलर प्रति मिलियन आउटपुट टोकन है.
Credit: AP
भारत समेत दुनियाभर ये DeepSeek R1 तेजी से पॉपुलर हुआ था, जिसने कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.