7 Nov 2024
Credit: AI Image
Digital Arrest साइबर ठगी के सबसे खतरनाक तरीकों में से एक है. इसकी वजह से बहुत से लोगों को अपनी जिंदगी भर की कमाई तक गंवानी पड़ती है.
Credit: AI Image
अब वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype पर डिजिटल अरेस्ट के वीडियो कॉल पर वॉर्निंग मैसेज मिलेगा. ये जानकारी हमारे रिपोर्टर जितेंद्र बहादुर ने दी है.
Credit: AI Image
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) विंग और Microsoft के बीच चली बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.
Credit: AI Image
Skype पर कॉल आते ही वॉर्निंग मिलेगी. वॉर्निंग मैसेज में लिखा होगा कि Indian legal Authorities Will Never contact you on Skype, यानी भारतीय जांच एजेंसियां कभी भी स्काइप पर कॉल नहीं करतीं.
अब Skype पर लाइव कॉलिंग में वॉर्निंग का मैसेज नजर आएगा. यह मैसेज लोगों को आने वाले खतरे से अलर्ट करेगा और सावधान रहने को कहेगा.
Credit: AI Image
Digital Arrest करने वाले साइबर ठग Skype से कॉल करके अपने आप को CBI, ED, इनकम टैक्स या अन्य जांच एजेंसियों का अधिकारी बताते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगों से बचाने के लिए जहां MHA के I4C विंग ने कई मोबाइल और SIM को ब्लॉक किया है . वहीं दूसरी तरफ Skype पर वार्निंग निर्देश देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को राजी कर लिया है.
Credit: AI Image
गृह मंत्रालय का साइबर विंग अब तक 6 लाख मोबाइल ब्लॉक कर चुका है. ये 6 लाख मोबाइल हैंडसेट साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में शामिल रहे हैं.
Credit: AI Image
गृह मंत्रालाय के I4C विंग ने अब तक 709 मोबाइल ऐप्स को भी ब्लॉक किया है, जो साइबर ठगी के कामों से जुड़े हुए थे.
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड में शामिल 1लाख 10 हजार IMEIs ब्लॉक किए जा चुके हैं. वहीं साइबर फ्रॉड से जुड़े 3.25 लाख फेक बैंक अकाउंट फ्रीज किए जा चुके हैं.
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए I4C विंग ने अब तक साइबर ठगी में शामिल 5.3 लाख सिम कार्ड ब्लॉक कर चुका है.
Credit: AI Image