01 July 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की. इस दौरान पूरे देश ने जश्न मनाया.
भारत ने यह ट्रॉफी 17 साल बाद अपने नाम की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Disney+Hotstar ने इस दौरान एक नया रिकॉर्ड सेट किया है.
Disney+Hotstar ने इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस स्ट्रीमिंग ऐप पर मैच के दौरान 5.3 करोड़ व्यूज पहुंचे.
भारत में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह है और बड़े टूर्नामेंट में बहुत से लोगों की दिलचस्पी रहती है. ऐसे में ड़िज्नी प्लस हॉटस्टार ने यह कीर्तिमान स्थापित किया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद T20 World Cup का खिताब अपने नाम किया है. इस मौके को करोंड़ों भारतीय को इंतजार था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट रखा था. साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य तक नहीं पहुंची.
जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
Disney + Hotstar एक OTT ऐप है, जिसपर अक्सर क्रिकेट टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है. इस पर OTT कंटेंट भी मौजूद है.
Disney+Hotstar के मंथली, क्वार्टर और सालभर का प्लान मौजूद है. कंपनी ने इसे सुपर और प्रीमियम कैटेगरी में बांटा है.