ना OTP ना कोई क्लिक, सांसद दयानिधि मारन के उड़ गए पैसे, कॉल से कैसे हुआ फ्रॉड? 

10 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है. इस बार  DMK सांसद दयानिधि मारन को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने कोई  OTP शेयर नहीं किया. 

सांसद के साथ हुआ फ्रॉड 

सांसद दयानिधि मारन ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है.  बताया कि उनके साथ 99,999 रुपये का फ्रॉड हुआ है. बताते चलें कि सांसद दयानिधि मारन पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि के पोते हैं. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

साइबर फ्रॉड की शुरुआत एक फोन के साथ हुई, जिसमें उनकी पत्नी प्रिया मारन के पास 6215549621 नंबर से कॉल आई और ओटीपी मांगा.  प्रिया मारन के पास तीन कॉल आई लेकिन उन्होंने ओटीपी शेयर नहीं किया. 

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड? 

दयानिधी ने बताया कि उनका Axis Bank में सेविंग अकाउंट हैं. यह अकाउंट उनकी पत्नी के साथ एक जॉइंट है. हालांकि उनकी पत्नी का नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है.

पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट 

सांसद ने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि उनकी पत्नी के पास अलग-अलग नंबर से तीन बार कॉल आया. पहला व्यक्ति हिंदी में बात कर रहा था, तो पत्नी ने सांसद से बात करने को कहा. 

लगातार  आए तीन कॉल

इसके बाद प्रिया मारन को शाम 4:14 बजे 916295812314 नंबर से कॉल आया और उसके कुछ मिनट बाद 916215549621 नंबर से कॉल आया. 

इन नंबर से आया कॉल 

DMK सांसद ने बताया कि फोन कॉल आने के कुछ देर बाद उनके पास मैसेज आया कि सेविंग अकाउंट से 99,999 रुपये कट गए हैं. यह रकम सिंगल ट्रांजैक्शन में डेबिट हुई है.

लगा दिया इतने रुपये का चूना 

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द 99,999 रुपये को रिकवर किया जा सके. साइबर स्कैम करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.

पुलिस कर रही जांच  

साइबर फ्रॉड का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से कई साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ लोगों के साथ करोड़ों रुपये तक का फ्रॉड हो चुका है. 

आए दिन हो रहे फ्रॉड