क्या आप अपने गीजर की सर्विस कराते हैं? शायद ही कभी आपने इस पर ध्यान दिया हो, लेकिन ऐसा करना जरूरी है. आपको AC की तरह ही गीजर की भी सर्विस करानी चाहिए.
सर्दियों में वाटर हीटर एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट बन जाता है. इसलिए आपको निश्चित रूप से वाटर हीटर की सर्विस करानी चाहिए. इसके लिए आपको प्रोफेशनल की जरूरत होगी.
दरअसल, वाटर हीटर में कई कंपोनेट्स लगे होते हैं, जिनकी सर्विस अलग-अलग तरीकों से होती है. ऐसे में आपको इसके लिए एक एक्सपर्ट की जरूरत होगी.
आप सोच रहे होंगे कि इससे फायदा क्या होगा. सबसे पहला फायदा गीजर की लाइफ का बढ़ जाना है. किसी भी गीजर के तीन हिस्से- आउटर सेल, इनर टैंक और हीटिंग यूनिट होते हैं.
समय-समय पर गीजर की सफाई से आप अपने पैसे भी बचा सकते हैं. इससे पानी तेजी से गर्म होता है, जिससे आपका बिजली का बिल कम आएगा.
वाटर हीटर में हाई टेम्परेचर और इलेक्ट्रिसिटी दोनों यूज होते हैं. ऐसे में यूजर की सेफ्टी पर भी सवाल आता है. अगर कोई वायरिंग की दिक्कत होती है, तो इसकी वजह से हादसा भी हो सकता है.
दरअसल, वाटर हीटर में बिजली और पानी दोनों होते हैं. इलेक्ट्रिसिटी का पानी के साथ मिलना बहुत खतरनाक होता है. इसलिए आपको इसकी सर्विस करानी चाहिए.
वहीं अगर आप एक गैस वाटर हीटर यूज करते हैं, तो भी सर्विस का ध्यान रखना चाहिए. सर्विस के लिए आप किसी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स से संपर्क कर सकते हैं.
गीजर की सर्विस में बहुत ज्यादा खर्चा नहीं होगा, लेकिन ऐसा करने से आप किसी दिक्कत के बारे में आसानी से पता कर सकेंगे, जो कल को आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.