13 July 2024
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन यानी DoT ने 24,228 मोबाइल कनेक्शन्स को सस्पेंड कर दिया है. एजेंसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.
DoT ने ये कदम साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को रोकने के लिए उठाया है. इन नंबर्स को इस तरह के काम से जुड़ा हुआ पाया गया था.
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बताया है कि इन 24 हजार से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन को 42 यूनिक IMEI नंबर से जुड़ा हुआ पाया गया है और इन पर फ्रॉड में शामिल होने का शक था.
डिपार्टमेंट ने बताया कि ये 42 IMEI नंबर तीन मोबाइल नंबर से लिंक थे. DoT ने इन 42 IMEI नंबर्स को पैन इंडिया में ब्लॉक का आदेश सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को दिया है.
DoT का कहना है कि ये कदम चक्षु पोर्टल पर लोगों की शिकायत के बाद उठाया गया है. बता दें कि चक्षु पोर्टल पर आप साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं.
ये आम लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस पर कोई भी साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायत कर सकता है.
लोग Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप कॉल, SMS या वॉट्सऐप किसी भी तरीके से हुए फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब DoT ने इस तरह का कदम उठाया है. इससे पहले मई में भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 348 हैंडसेट को ब्लॉक किया था.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, DoT ने 10,834 ऐसे नंबर्स को भी फ्लैग किया है, जिनका वेरिफिकेशन दोबारा किया जाएगा.