सिर्फ बटन On करते ही गर्म हो जाएगा कंबल, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत 

31 Dec 2024

न्यू ईयर के साथ ही कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. इस दौरान बहुत से लोग ठंड से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक हीटर या फिर आग आदि जलाते हैं. 

कड़ाके की ठंड शुरू 

Credit: AI Image

कई बार बार इलेक्ट्रिक हीटर या फिर आग जलाने की वजह से बड़ा हादसा भी हो जाता है. कई लोगों की जान तक जा चुकी है.

कई बार हो जाता है हादसा 

Credit: AI Image

यहां आपको इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप कितनी भी ज्यादा ठंड में गर्मी का अहसास ले सकते हैं.

ये हैं इलेक्ट्रीक ब्लैंकेट 

Credit: AI Image

बाजार में Electric Blanket के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. 

बाजार में कई ऑप्शन मौजूद 

Credit: AI Image

Electric Blanket बाजार में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं. बाजार में इन्हें 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की प्राइस रेंज में खरीदा जा सकता है.

कितनी है कीमत?

Credit: AI Image

Electric Blanket को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस तरह के ब्लैंकेट में एक वायर होती है, जिसे इलेक्ट्रिक बोर्ड पर लगाना पड़ता है. इसमें कंट्रोलर भी मिलता है. 

इस्तेमाल करना है आसान 

Credit: AI Image

Electric Blanket में सेफ्टी के मद्देनजर ऑटो कट का भी ऑप्शन मिलता है. एक बार ऑन करने के बाद दो घंटे बाद ऑटोमैटिक पावर कट हो जाती है.

मिलता है 'ऑटो कट' फीचर

Credit: AI Image

Electric Blanket में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है. इस प्रोडक्ट के शॉक प्रूफ बनाया जाता है. ऐसे में इसे इस्तेमाल करना सुरक्षित है. 

यूज करना है सेफ?

Credit: AI Image

कुछ Electric Blanket के अंदर यूजर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए कुछ मोड्स दिए जाते हैं. कई ब्लैंकेट में 5 हीटिंग मोड मिलते हैं. 

बेहतर कंट्रोल के लिए 5 मोड्स

Credit: AI Image