बिजली से चलता है ये खास ब्लैंकेट, इतने रुपये है कीमत 

18 Dec 2024

दिसंबर का आधा महीने बीत चुका है और सर्दी अपने चरम पर धीरे-धीरे पहुंच रही है. ऐसे में आप अपने लिए एक परफेक्ट ब्लैंकेट यानी कंबल खरीद सकते हैं.

बढ़ रही है सर्दी 

आपको लग रहा होगा कि एक परफेक्ट ब्लैंकेट क्या होता है. दरअसल, हम एक खास किस्म के ब्लैंकेट की बात कर रहे हैं, जो आपके हिसाब से गर्म होगा. 

खरीद सकते हैं खास ब्लैंकेट 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर इस तरह के कई ब्लैंटेक मिलते हैं, जो बिजली से चलते हैं. यानी ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट होते हैं. 

बिजली से होगा गर्म 

इन इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट में आप अपने हिसाब से टेम्परेचर तय कर सकते हैं. यानी आप जितना टेम्परेचर तय करेंगे ये कंबल उतना ही गर्म होगा. 

जितना चाहेंगे उतना गर्म होगा 

इसके अलावा इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए होते हैं. एक निश्चित टेम्परेचर पर पहुंचने के बाद ये ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. 

ऑटोमेटिक होगा ऑफ 

इसकी वजह से ज्यादा गर्म होने का खतरा लोगों नहीं होता है. इसके अलावा ये कंबल मुश्किल से 5 मिनट में गर्म हो जाता है. 

5 मिनट में हो जाएगा गर्म 

आप अलग-अलग साइज के इन इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को खरीद सकते हैं. इन ब्लैंकेट्स में करेंट लगने का डर भी नहीं होता है. 

नहीं लगेगा करेंट 

आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इन ब्लैंकेट्स को 1500 रुपये की शुरुआती कीमत कीमत पर खरीद सकते हैं. साइज के हिसाब से इसकी कीमत बदलती है. 

कितनी है कीमत? 

ध्यान रखें कि इस प्रोडक्ट को हमने खुद टेस्ट नहीं किया है, तो आपको खरीदने से पहले इनके रिव्यू और रेटिंग को जरूर चेक करना चाहिए. 

इस बात का रखें ध्यान