27 Jan 2024
Credit: Reuters
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी से लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk तक पहुंचे.
Credit: Reuters
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में कई फोटो और वीडियो सामने आए, जहां दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के बॉस एक ही फ्रेम में नजर आए.
Credit: Reuters
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में Elon Musk, Google CEO सुंदर पिचाई, Meta CEO मार्क जकरबर्ग और Amazon के बॉस जेफ बेजोस तक मौजूद रहे.
Credit: AP
शपथ समारोह में Elon Musk, Google CEO सुंदर पिचाई का फोन स्पॉट हुआ. यहां आपको दोनों हैंडसेट की कीमत के बारे में बताते हैं.
Credit: AP
सुंदर पिचाई फोटो में Google Pixel सीरीज का स्मार्टफोन चलाते हुए नजर आए हैं. यह देखने में Pixel 9 Series का टॉप एंड फोन लग रहा है.
Credit: AP
Google Pixel 9 Pro XL 5G टॉप एंड हैंडसेट है और इसके 16GB RAM वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है.
Credit: AP
Elon Musk भी एक स्मार्टफोन के साथ बिजी नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Elon Musk के हाथों में iPhone है. संभवतः यह लेटेस्ट iPhone 16 Pro Max होगा.
Credit: AP
भारतीय बाजार में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,84,900 रुपये है. इस कीमत में 1TB स्टोरेज वेरिएंट आता है.
Credit: Reuters
दोनों ही हैंडसेट अपने-अपने ब्रांड के प्लैगशिप मॉडल हैं. दोनों फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलते हैं.
Credit: Reuters