Telegram पर आया Grok AI, बस ये यूजर्स कर सकेंगे यूज 

28 Mar 2025

Credit: AFP

हाल ही में Elon Musk का Grok AI चर्चा में था और इस AI ChatBot ने Telegram पर दस्तक दे दी है. 

Telegram पर आया Grok AI

Credit: AFP

इस लेटेस्ट अपडेट के बाद इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram यूजर्स भी Grok AI का यूज कर सकेंगे. WhatsApp पर Meta AI पहले से मौजूद है.

मैसेजिंग ऐप पर कर पाएंगे यूज 

Credit: AFP

इससे पहले यूजर्स को xAI के द्वारा डेवलप किए गए Grok AI का यूज करने के लिए X ऐप को इंस्टॉल करना होता था.

पहले सिर्फ X पर मौजूद

Credit: AFP

X App और वेब सर्विस पर Grok AI को एक्सेस किया जा सकता है. इसमें यूजर्स सिंपल से प्रोम्प्ट देकर कंटेंट जनरेट कर सकते हैं.

पहले सिर्फ X यूजर्स को एक्सेस 

Credit: AFP

Grok AI पर यूजर्स प्रोम्प्ट देकर इमेज से लेकर टैक्स्ट तक जनरेट कर सकते हैं. यहां यूजर्स अपने लिए ट्रांसलेशन आदि का भी फायदा उठा सकते हैं. 

Grok AI के फीचर्स 

Credit: AFP

Elon Musk ने हाल ही में Grok 3 को अनवील किया था, इसको लेकर मस्क ने दावा किया था कि ये सबसे एडवांस्ड AI है. 

हाल ही में लॉन्च हुआ Grok 3

Credit: AFP

Elon Musk ने Grok के पोस्ट को रिशेयर करते हुए बताया गया कि Grok को अब सीधे टेलीग्राम पर यूज किया जा सकेगा. 

Elon Musk का पोस्ट 

Credit: AFP

Telegram, WhatsApp की तरह एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका यूज भारत समेत दुनियाभर में किया जाता है. 

भारत समेत दुनियाभर में पॉपुलर 

Credit: AFP

Grok AI की सर्विस अभी Telegram premium यूजर्स के लिए जारी किया है. हालांकि यह फ्री में मिलेगी या नहीं, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

प्रीमियम यूजर्स के लिए ये सर्विस 

Credit: AFP

Grok AI के अलावा भी मार्केट में कई AI प्लेयर्स मौजूद हैं. WhatsApp मैसेजिंग ऐप पर Meta AI पहले से मौजूद हैं, जिसका इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं. 

और भी कई प्लेयर

Credit: AFP