अब X यूज करने के लिए सभी को देने होंगे पैसे?
एलॉन मस्क ने पिछले साल Twitter को खरीदा था. खरीदने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर मस्क ने कई बदलाव किए. यहां तक की उन्होंने इस प्लेटफॉर्म का नाम ही बदलकर X कर दिया है.
मस्क ने कुछ वक्त पहले ही ब्लू टिक वेरिफिकेशन को पेड सब्सक्रिप्शन में बदल दिया है. अब उन्होंने संकेत दिया है कि सभी यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे.
Elon Musk ने इसकी जानकारी इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu से बातचीत में दी है. मस्क और नेतन्याहू के बीच बातचीत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्रॉडकास्ट किया गया है.
मस्क ने इस बातचीत में कहा कि हम एंटी सेमिटिज्म के खिलाफ है. हम हर उस चीज के खिलाफ हैं, जो नफरत और टकराव को बढ़ावा देती है.
इस बातचीत के दौरान ही Elon Musk ने X में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में सभी यूजर्स को एक मंथली पेमेंट देनी होगी.
इसके पीछे की वजह फेक अकाउंट्स की परेशानी को कम करना है, जिसे लोग बॉट्स कहते हैं. हालांकि, मस्क ने ये नहीं बताया है कि मंथली चार्ज कितना होगा.
मस्क ने नेतन्याहू से बातचीत में कई दूसरी बातें भी शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि X को अब 55 करोड़ यूजर्स हर महीने यूज करते हैं.
इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर हर दिन 10 से 20 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं. हालांकि, इसमें से कितने यूजर्स रियल हैं और कितने बॉट्स हैं इसकी जानकारी नहीं है.
मस्क ने Twitter को खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें प्लेटफॉर्म का नाम बदलकर X किया जाना और ब्लू टिक को पेड वेरिफिकेशन करना सबसे बड़े कदम हैं.