26 Nov 2024
Elon Musk की टेक्नोलॉजी आमतौर पर सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं और उनके भी पोस्ट भी कई लोगों को अट्रैक्टिव करते हैं. मस्क का रविवार को एक पोस्ट सामने आया है.
इसमें उन्होंने रात के समय में कलरफुल ड्रोन, ECG के साथ हार्टरेट आदि को दिखाया.
Credit: X/@Elonmusk
z
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने 1.27 मिनट का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में ड्रोन की रिहर्सल दिखाई गई.
Credit: X/@Elonmusk
यह वीडियो पहले दिन से शुरु होती है, जहां कई हजार ड्रोन एक खाली मैदान में उड़ान भरते दिखे हैं. यह ड्रोन लाइटिंग की मदद से एक आकृति तैयार करते हैं.
Credit: X/@Elonmusk
इसके बाद हार्ट शेप का हार्ट बीट के साथ एक डिजाइन तैयार किया गया है. 1 मिनट 27 सेकेंड का यह वीडियो काफी अट्रैक्टिव है.
Credit: X/@Elonmusk
एलॉन मस्क ने पोस्ट पर लिखा कि हालांकि कुछ लोग अभी भी फाइटर जेट बनाने में लगे हैं.
Elon Musk ने इस पोस्ट में Adrian Dittmann को टैग किया है. जब हमने उनके अकाउंट को देखा तो उन्होंने ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया था.
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग प्रोग्राम के दौरान भी एक ड्रोन शो का आयोजन किया था. इसमें आसमान के अंदर ड्रोन की मदद से एक कुछ पिक्चर दिखाईं थीं.
उस दौरान भारत में इस ड्रोन शो की काफी चर्चा हुई थी. इस ड्रोन शो में हजारों की संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया था.