पैदल चलने पर रोज मिलेंगे 28 हजार रुपये, Elon Musk की कंपनी ने निकाली जॉब

20 Aug 2024

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने एक खास जॉब ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत कंपनी सिर्फ चलने के लिए लोगों को पैसे दे रही है. 

Tesla का खास ऑफर 

कंपनी 48 डॉलर (लगभग चार हजार रुपये) हर घंटे देगी. इसके लिए पूरे दिन में 7 घंटे चलना होगा. कंपनी ने यूनिक जॉब ऑफर निकाला है. 

7 घंटे चलना होगा 

दरअसल, Tesla लंबे समय से ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर काम कर रही है. Elon Musk कई बार अपने Optimus रोबोट्स को टीज भी कर चुके हैं. 

Tesla रोबोट्स पर कर रही काम 

कंपनी इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ट्रेनिंग देना चाहती है. इसके लिए वे लोगों को रोबोट ट्रेन करने के लिए पैसे दे रही है. 

ट्रेनिंग देना चाहती है कंपनी 

कंपनी ने Data Collection Operator नाम से जॉब निकाली है, जिसमें एक मोशन सूट और VR हेडसेट पहनकर 7 घंटे या इससे ज्यादा रोजाना चलना होगा.

क्या है जॉब ऑफर? 

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस सूट और VR हेडसेट की मदद से डेटा कलेक्ट किया जाएगा. इस जॉब के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें रखी हैं. 

क्या करना होगा? 

इसके लिए आपकी हाइट 5'7'' से 5'11'' तक होनी चाहिए. इसके अलावा आप 30lbs का वजन उठा सकते हों और VR चलाना आता हो. 

पूरी करनी होगी ये शर्त 

अच्छी सैलरी के अलावा कंपनी कई दूसरे बेनिफिट्स भी दे रही है, जिसमें मेडिकल, डेंटल और विजन प्लान्स शामिल हैं.

दूसरे बेनिफिट्स भी हैं 

कंपनी इसके लिए 25.25 डॉलर से 48 डॉलर तक प्रति घंटे ऑफर कर रही है. ये राशि कैंडिडेट के एक्सपीरियंस, स्किल और लोकेशन पर निर्भर करती है. 

इस बात का रखें ध्यान