Elon Musk के X ने बदली पॉलिसी, अब प्लेटफॉर्म पर दिखाएगा पोर्न 

18 June 2024

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक बड़ा बदलाव किया है. अब कंपनी ने X प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में बदलाव किए हैं.

X प्लेटफॉर्म पर बदलाव 

X प्लेटफॉर्म की नई पॉलिसी के बाद यूजर्स पोर्न कंटेंट शेयर कर सकेंगे. यहां यूजर्स एडल्ट कंटेंट, पोर्न या सेक्सुअल बिहेवियर वाला कंटेंट कर सकेंगे.

नई पॉलिसी में क्या? 

हालांकि X ने कहा कि वह कम आयु के यूजर्स को इससे दूर रखने की कोशिश करेंगे. साथ ही इस बात का ध्यान रखेगा कि बच्चों और जो इन्हें नहीं देखना चाहते हैं , उन तक ये कंटेंट ना पहुंचे. 

बच्चों को दूर रखने की कोशिश 

X ने प्रोफाइल पिक्चर और बैनर के लिए, पुरानी पॉलिसी को बनाए रखा है. ऐसे में यहां सेक्सुअल कंटेंट नहीं लगा सकेंगे. दरअसल, प्रोफाइल पिक्चर और बैनर सभी को दिखता है, जिसे बच्चे आदि भी देख सकते हैं.

प्रोफाइल फोटो का नियम

रेगुलर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने वाले यूजर्स को सेंसटिव को मार्क करना होगा. यह रूल्स AI जेनरेटेड एडल्ट फोटो और एनिमेशन के लिए भी है. 

मार्क करनी होगा ये कैटेगरी

पॉलिसी में कंपनी ने साफ किया कि अगर एडल्ट कंटेंट में असहमति या फिर बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस अकाउंट को बैन कर दिया जाएगा. 

किया ये काम तो हो जाएगा बैन 

Elon Musk ने जब से Twitter की कमान संभाली है, उसके बाद ही से ही इस प्लेटफॉर्म में बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने नाम बदलने से लेकर कई बदलाव किए हैं. अब नया नाम X है.

Elon Musk का नया बदलाव

Twitter पर पहले ब्लू बैज मुफ्त मिलता था, Elon Musk के कमान संभालने के बाद इस फ्री सर्विस को पेड में कंवर्ट कर दिया गया. 

ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरुआत

X प्लेटफॉर्म के पेड वर्जन में यूजर्स को ब्लू बैज के अलावा, लॉन्ग पोस्ट, एडिट पोस्ट और बेहतर रीज की सुविधा मिलती है. 

पेड वर्जन में कई फीचर