बताएगा ये सस्ता डिवाइस
आपके घर में लगे अप्लायंसेस कितनी बिजली खाते हैं? वैसे तो महीने के आखिर में आया बिजली का बिल पूरी डिटेल्स बता देता है, लेकिन किसी एक अप्लायंस की जानकारी कैसे मिलेगी.
मसलन घर में टीवी, फ्रिज, एसी बहुत कुछ यूज हो रहा होता है, तो सबसे ज्यादा बिजली कौन सा अप्लायंस कंज्यूम कर रहा है. हम हमेंशा किसी बड़े अप्लायंस को इसकी वजह मानते हैं.
मगर बिजली का बिल अप्लायंस के साइज के साथ उसके यूज करने के वक्त पर भी निर्भर करता है. यानी आप किसी डिवाइस को कितनी देर यूज करते हैं. इस पर भी आपका बिल निर्भर करता है.
घर में यूज होने वाले हर अप्लायंस का अलग से बिजली का बिल कैलकुलेट कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन एक डिवाइस आपके लिए ये काम बड़ी ही आसानी से कर सकता है.
दरअसल, मार्केट में कई ऐसे प्लग एंड स्विच हैं, जो आपको बता देंगे कि डिवाइस या अप्लायंस ने कितनी बिजली यूज की है. इसके लिए आपको प्लग से डिवाइस को जोड़ना होगा.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई स्मार्ट प्लग्स मिलते हैं. Wipro से लेकर Qubo तक कई ब्रांड्स इस तरह के प्रोडक्ट्स बनाते हैं. ये अफोर्डेबल प्राइस पर आते हैं.
इन स्मार्ट प्लग्स को आप 1 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी कैपेसिटी के हिसाब से इसकी कीमत है. ये कई काम कर सकते हैं.
इन स्मार्ट प्लग की मदद से आप ना सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी कंजम्पशन को मॉनिटर कर सकते हैं. बल्कि ये वॉयस और रिमोटली कंट्रोल किए जा सकते हैं. इनमें आपको Google Assistant और Amazon Alexa का सपोर्ट मिलता है.
इतना ही नहीं इन्हें रिमोटली फोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है. कंपनी की मानें तो इन स्मार्ट प्लस को AC, गीजर जैसे हैवी अप्लायंस के साथ भी यूज कर सकते हैं. इन्हें कंट्रोल करने के लिए आपको संबंधित मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.