30 Aug 2024
एक दिन में कोई जानवर, इंसान या पक्षी कितना चलता या उड़ता होगा. आप शायद कुछ किलोमीटर का अंदाजा लगा सकते हैं.
Credit: AI Photos
हालांकि, एक यूरोपियन हनी बज़र्ड बर्ड की यात्रा आपको चौंका देगी. इन पक्षियों को अपनी प्रवासी स्वभाव के लिए जाना जाता है.
Credit: AI Photos
साल 2021 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हनी बज़र्ड बर्ड पर एक GPS लगाया गया, जिससे उसकी लोकेशन और यात्रा को ट्रैक किया जा सका है.
Credit: AI Photos
इस चिड़िया ने 20 अप्रैल 2021 को साउथ अफ्रिया के रीट्ज से अपना सफर शुरू किया था और 2 जून को फिनलैंड पहुंची. चिड़िया ने 42 दिनों तक उड़ान भरी.
Credit: AI Photos
यूरोपियन हनी बज़र्ड बर्ड ने हर दिन औसतन 240 किलोमीटर का सफर तय किया है. ये किसी भी जानवर या पक्षी के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा है.
Credit: AI Photos
यूरोपियन हनी बज़र्ड लंबी दूरी के प्रवासी पक्षी होते हैं. वे अपनी यात्रा के लिए मैग्नेटिक ओरियंटेंशन पर निर्भर होते हैं. अपनी यात्रा में उसने विजुअल मेमोरी की भी मदद ली होगी.
Credit: AI Photos
इस चिड़िया के रास्ते में पहाड़, नदी और कई दूसरे इलाके आए होंगे. चिड़िया के रास्ते पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे ये यात्रा एक सीधी रेखा में है.
Credit: AI Photos
यूरोपियन हनी बज़र्ड बर्ड 52 से 60 सेंटीमीटर की होती है. इसके पंख 135 से 150 सेंटीमीटर के होते हैं. इसका सर छोटा और गर्दन लंबी होती है.
Credit: AI Photos
ये पक्षी गर्मियों में प्रवास करते हैं और उसके लिए काफी लंबी दूरी तय करते हैं. इस चिड़िया को पर्न नाम से भी जाना जाता है. ये यूरोप में पाई जाती है.
Credit: AI Photos