अनजान महिला से दोस्ती पड़ी भारी, एक कॉल कर लूट लिए इतने लाख रुपये

05 Dec 2023

Aajtak.in

दरअसल, वडोदरा के रहने वाले बिजनेसमैन को एक फेक वीडियो और फर्जी पुलिस वाले द्वारा ठगा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

बिजनेसमैन को ठगा 

शिकायत में बताया है कि वह एक गैंग के निशाने पर है. एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद का परिचय CBI ऑफिसर के रूप में दिया. इसके बाद 3.3 लाख लूटे.  

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

बिजनेसमैन ने बताया कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक मैसेज आया. यह मैसेज बीते महीने आया था.

फेसबुक पर आया मैसेज 

इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर एक अनजान के साथ शेयर कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. 

शेयर किया नंबर 

इसके बाद आरोपी ने एक वीडियो कॉल किया, जिसे विक्टिम ने रिसीव कर लिया. कॉल में दूसरी तरफ मौजूद एक महिला ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए.

वीडियो कॉल में उतारे कपड़े

आरोपी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया. इसमें विक्टिम की इमेज भी स्क्रीन पर नज़र आ रही थी, जो आमतौर पर वीडियो कॉल में दिखती है. 

वीडियो किया रिकॉर्ड 

इसके बाद गैंग ने अपना काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद बिजनेसमैन को आरोपियों ने परेशान करना शुरू कर दिया. 

गैंग ने दबाव बनाना किया शुरू

आरोपियों ने विक्टिम को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. विक्टिम से कुछ रुपये मांगे, नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी. 

बिजनेसमैन को किया ब्लैकमेल 

विक्टिम ने दबाव में आकर अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 3.3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी गैंग ने ब्लैकमेलिंग को नहीं रोका. फिर आखिर में विक्टिम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

नहीं रुका ब्लैकमेलिंग का खेल