08 May 2024
Credit: Getty
FASTag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसकी मदद से टोल गेट पर ऑटो पेमेंट हो जाती है. FASTag के काम ना करने पर डबल टोल टैक्स तक की पेमेंट करनी पड़ सकती है.
Credit: Getty
Toll Tax के गेट पर ऐसी ही किसी परेशानी से बचने के लिए कई लोग समय रहते रिचार्ज करा लेते हैं. हालांकि ऑनलाइन रिचार्ज के दौरान सावधनी बरतनी चाहिए.
Credit: Getty
दरअसल, बीते साल अक्टूबर में एक व्यक्ति ने FASTag रिचार्ज करने की कोशिश की और आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. उसके बैंक अकाउंट से 2.4 लाख रुपए उड़ा लिए.
Credit: Getty
शख्स ने FASTag रिचार्ज कराने के लिए इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और वह फेक कस्टमर केयर पर पहुंच गया.
Credit: Getty
इसके बाद उस शख्स ने विक्टिम की पूरी मदद करने का वादा किया. इसके बाद विक्टिम ने फेक कस्टमर केयर वाले के साथ डिटेल्स भी शेयर कर दी.
Credit: Getty
इसके बाद आखिर में जाकर वह 2.4 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. अगर आप भी रिचार्ज में ऐसी कोई गलती करते हैं, तो आपके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है.
Credit: Getty
FASTag को रिचार्ज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको FASTag के बैंक और वॉलेट आईडी पता होनी चाहिए.
Credit: Getty
FASTag रिचार्ज कराने आप Paytm का भी सहारा ले सकते हैं. यहां Paytm App में FASTag Wallet को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद वहां से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं.
Credit: Getty
FASTag रिचार्ज कराने के लिए, उसके बैंक के पोर्टल पर जाकर भी रिचार्ज किया जा सकता है. इसके लिए NetBanking आदि का भी सहारा ले सकते हैं.
Credit: Getty