29 Jan 2025
Credit: AI Image
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसे ही एक नए तरीके को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने वॉर्निंग दी है.
Credit: AI Image
एजेंसी ने अपनी वॉर्निंग में दो शब्दों को लेकर लोगों सचेत किया है. एजेंसी के मुताबिक, अगर ये दो शब्द आपके ईमेल या मैसेज में आते हैं, तो ये स्कैम का सिग्नल हो सकते हैं.
Credit: AI Image
FBI की मानें तो स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए 'Act Fast' की-वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इस फ्रेज का इस्तेमाल लोगों को जल्दी रिएक्ट करने के लिए किया जा रहा है.
Credit: AI Image
स्कैमर्स इस फ्रेज के साथ मैसेज या ईमेल करते हैं, जिससे यूजर्स को लगे कि उन्हें जल्द से जल्द रिएक्ट करना होगा. इस तरह से लोग स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठग, लोगों को फंसाने के लिए उन्हें ईमेल या मैसेज करते हैं. इसमें उन्हें बताया जाता है कि ये ऑफर खत्म होने वाला है या उन्हें इस मैसेज पर तुरंत रिएक्ट करना चाहिए.
Credit: AI Image
अगर कोई यूजर रिप्लाई करता है, तो वो उनके बिछाए जाल में फंस जाता है. FBI ने लोगों को किसी भी मैसेज या ईमेल पर जल्दबाजी में जवाब ना देने की सलाह दी है.
Credit: AI Image
साइबर ठगों से बचने के लिए आपको जल्दबाजी में कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. बल्कि आपको पहले उस मामले को पूरी तरह से समझना चाहिए.
Credit: AI Image
अगर आपको लगता है कि वो मैसेज या मेल सही है, तो ही उस पर रिप्लाई करें. साथ ही किसी अनजान मैसेज से कोई अटैचमेंट डाउनलोड ना करें.
Credit: AI Image
ऐसे अटैचमेंट्स में मैलवेयर छिपे हो सकते हैं. स्कैमर्स कई बार अनजान लिंक भेजते हैं. आपको ऐसे लिंक्स पर गलती से भी क्लिक नहीं करना चाहिए.
Credit: AI Image