पहली बार सस्ता हुआ Apple का ये iPhone, इतनी कम हुई कीमत

27 July 2024

Apple ने अपने तमाम स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने iPhone 15 सीरीज से लेकर iPhone SE तक को सस्ता किया है. 

सस्ते हुए iPhone

ये पहला मौका है जब कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमत को कम किया है. ब्रांड ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के दाम कम किए हैं. 

पहली बार कम हुई कीमत 

इससे पहले कंपनी स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत कम करती थी, लेकिन Pro और Pro Max को डिस्कंटीन्यू कर देती थी. इन पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलता था.

हो जाते थे डिस्कंटीन्यू 

सेलर इन फोन्स पर अलग से डिस्काउंट देते हैं, वो भी इन्वेंट्री क्लियर होने तक. ये पहली बार है जब कंपनी अपने प्रो मॉडल्स को सस्ता कर रही है. 

सेलर देता था डिस्काउंट 

iPhone 15 Pro Max की कीमत कंपनी ने 5900 रुपये कम की है. ये फोन पहले 1,59,900 रुपये में आता था, जिसका दाम अब 1,54,000 रुपये हो गया है. 

5,900 रुपये तक कम हुई कीमत

वहीं iPhone 15 Pro की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 1,34,900 रुपये की कीमत पर आता था, जिसे आप 1,29,800 रुपये में खरीद पाएंगे. 

प्रो मॉडल्स भी हुआ सस्ता 

स्मार्टफोन्स की नई कीमतें ऐपल की वेबसाइट पर लाइव हो चुकी हैं. फोन्स की कीमतों में ये कटौती मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी कम होने की वजह से हुई है.

क्यों कम हुई हैं कीमतें? 

सरकार ने स्मार्टफोन्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को 20 परसेंट से घटाकर 15 परसेंट कर दिया है. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से कटौती की वजह नहीं बताई है. 

कस्टम ड्यूटी हुई कम 

सरकार ने मोबाइल फोन्स के कई पार्ट पर भी कस्टम ड्यूटी कम किया है. बजट में PCB और चार्जर जैसे पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है.

बजट में भी हुए कई ऐलान