28 Sep 2024
Flipkart ने हाल में जारी किए एक वीडियो के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था, जिस पर कई लोगों के आपत्ति जाहिर की थी.
दरअसल, Flipkart ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पति को 'आलसी, कमबख्त और बेवकूफ ' कहा गया था.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस टिप्पणी पर कई लोगों ने सवाल उठाया था. हालांकि, विरोध के बाद Flipkart ने इस वीडियो को रिमूव कर दिया है.
इस एनिमिटेड वीडियो में एक कपल को दिखाया गया था. इस वीडियो में महिला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बहुत से हैंडबैग खरीद लेती है, लेकिन उसे चिंता है कि वे इन्हें कहां छिपाएगी.
वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से महिला अपने पति से इन तमाम सामानों को छिपा सकेगी और 'बेवकूफ' पति को पता भी नहीं चलेगा.
हालांकि, इस वीडियो का जब लोगों ने विरोध किया, तो कंपनी ने इसके लिए माफी मांगते हुए वीडियो हटा लिया है.
दरअसल, इस वीडियो के लाइव होते ही कई लोगों ने Flipkart का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. इसके बाद कंपनी ने ये कदम उठाया है.
बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है. ये सेल 27 सितंबर से शुरू हुई है और 6 अक्टूबर तक चलेगी.
इसमें आपको स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे इलेट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स समेत कई फैशन और होम अप्लायंस पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.