Flipkart और Amazon पर 8 अक्टूबर से सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.
Flipkart Big Billion Days Sale में Redmi Note 12 5G पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.
इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. सेल में आप इस फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये कीमत बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट्स के बाद की है. हालांकि इसके 4G वेरिएंट को आप 10,799 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकेंगे.
Redmi Note 12 5G में AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अवाला 8MP और 2MP के अन्य लेंस मिलते हैं.
फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 13W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इसे आप फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू जैसे कलर में खरीद सकते हैं. डिवाइस IP53 रेटिंग के साथ आता है.