होली से पहले Flipkart की बंपर सेल, मिलेगा 85% तक का डिस्काउंट 

2 Mar 2025

Flipkart Big Bachat Days Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान कई अच्छे डिस्काउंट और डील्स मिलती हैं. 

Flipkart Sale 

Flipkart पर लिस्टेड बैनर पर इस सेल की जानकारी दी है. यहां बताया है कि यूजर्स को 85 परसेंट तक की सेविंग हो सकती है. 

इतना मिलेगा डिस्काउंट 

Flipkart Big Bachat Days Sale के दौरान यहां PNB कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. 

मिलेगा बैंक ऑफर्स 

Flipkart की इस सेल में स्मार्टफोन को भी लिस्टेड किया है, जहां कई डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे.

कई आइटम पर डिस्काउंट 

Flipkart Big Bachat days Sale के दौरान इयरबड्स को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां आप 699 रुपये की शुरुआती कीमत में  इयरबड्स को खरीद सकेंगे.

100 से ज्यादा इयरबड्स

Flipkart की इस सेल के दौरान अगर आप सस्ते में हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. 

सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन

Flipkart की इस सेल के दौरान iPhone को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. iPhone के ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिसमें iPhone 16e का नाम भी हो सकता है. 

मिलेगा iPhone

Flipkart Sale के दौरान Android हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें Samsung, Vivo, iQOO और नथिंग जैसे नाम भी शामिल होंगे.

Android फोन पर छूट 

Flipkart की इस सेल के दौरान स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट देखने को मिल सकता है. इस सेल के दौरान स्मार्टवॉच को 1 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता हो.

स्मार्टवॉच पर भी छूट