Flipkart सेल सबसे कमाल का ऑफर, इतने में मिल रहा Samsung का ये फोन 

01 OCT 2024

Flipkart Big Billion Days सेल चल रही है. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. ऐसा ही एक फोन Samsung Galaxy S23 FE है. 

जारी है Flipkart Sale

Samsung Galaxy S23 FE में आपको दमदार बैटरी, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस अफोर्डेबल प्राइस पर मिलता है. आइए जानते हैं  स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे सभी फीचर्स.

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह FHD+ Dynamic AMOLED 2X पैनल के साथ आता है. रिफ्रेश रेट भी 120Hz का मिलता है.

फोन का डिस्प्ले

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. पहला सेंसर 50 MP का है. दूसरा 12 MP का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा 8 MP का टेलीफोटो कैमरा है.

फोन कैमरा

Samsung Galaxy S23 FE में ऑक्टा-कोर Exynos 2200 प्रोसेसर है. जो रोज के काम और गेम खेलने में सही होता है. इसे प्रोसेसर से आप कोई भी मल्टीटास्किंग आराम से कर सकते है.

फोन का प्रोसेसर

इस फोन में 4500mAh की बैटरी समेत 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में IP68 रेटिंग दी गई है जिसके अनुसार फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी के अंदर रह सकता है.

फोन की बैटरी:

Samsung Galaxy S 23 FE की ओरिजन कीमत 54,999 रुपये में लिस्टेड है. इस कीमत में 8GB Ram और 128GB स्टोरेज मिलती है. 

पहले कितने में मिलता था

अब आप इस फोन को Flipkart BBD सेल से सिर्फ 32 हजार के अंदर खरीद सकते हैं. अगर आप कार्ड डिस्काउंट का इस्तेमाल करेंगे तो ये फोन आपको 30 हजार में ही मिल जाएगा.

अब कितने में खरीदे

Samsung Galaxy S24 FE को हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन में Exynos 2200e प्रोसेसर मिलता है. इसकी कीमत 649.99 डॉलर (लगभग 54,355 रुपये) है . 

Galaxy S24 FE भी लॉन्च