ऑफ सीजन में सस्ते AC! Flipkart Sale में कीमत इतने हजार से शुरू 

29 Sep 2024

Credit: Getty Images

Flipkart Sale शुरू हो चुकी है और इस दौरान अगर आप ऑफ सीजन का फायदा उठाते हुए AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा साबित हो सकता है. 

Flipkart Sale जारी 

Credit: Getty Images

Flipkart Big Billion Days की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान सेल के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है. यहां AC पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताया है.

AC पर मिल रहा डिस्काउंट 

Credit: Getty Images

सेल पेज पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Energy Efficient ACs की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. 

इतने हजार से कीमत शुरू

Credit: Getty Images

इस सेल के दौरान विंडोज और Split AC को खरीदा जा सकता है. यहां अधिकतर ब्रांड के AC को शामिल किया गया है. 

कई ब्रांड के AC मौजूद

Credit: Getty Images

यहां मॉडर्न AC के भी ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलता है. इनमें Wifi सपोर्ट, डुअल इनवर्टर और 5 Star रेटिंग आदि शामिल होती हैं. 

लेटेस्ट फीचर्स वाले AC

Credit: Getty Images

आने वाले दिनों में AC का सीजन खत्म हो जाएगा, तो ऐसे में कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करना चाहती हैं. इसके लिए वे इस सेल के दौरान डिस्काउंट आदि भी देती हैं. 

ऑफ सीजन का फायदा? 

Credit: Getty Images

एक अच्छा AC खरीदने के लिए जरूरी होता है कि वह कम बिजली की खपत में बेहतर कूलिंग दें. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें. 

अच्छा AC कैसे खरीदें? 

Credit: Getty Images

AC को खरीदने से पहले हमेशा ध्यान रखें कि उसमें 5 Star रेटिंग हो. AC में जितने ज्यादा BEE Star, उसमें उतनी ज्यादा सेविंग होगी. 

5 Star AC 

Credit: Getty Images

AC खरीदते समय उसकी टेक्नोलॉजी और फीचर्स  पर ध्यान देना चाहिए. आप इनवर्टर AC या डुअल इनवर्टर AC खरीद सकते हैं.

इनवर्टर AC खरीदें 

Credit: Getty Images

Sale के दौरान मिलने वाले AC को खरीदते समय Ton कैपिसिटी का ध्यान रखें. अगर आपका कमरा छोटा है, तो आप 1 Ton तक का AC खरीद सकेंगे. 

कितने Ton का AC खरीदें ? 

Credit: Getty Images