08 Mar 2025
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर नई सेल शुरू हो गई है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल में मिल रहे डिस्काउंट्स को देख सकते हैं. यहां से आप कई हजार की बचत कर पाएंगे.
7 मार्च से शुरू हुई Flipkart Sale 13 मार्च तक चलेगी. सेल से iPhone 16e को 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 8 हजार के एक्सचेंज बोनस पर खरीद पाएंगे.
वहीं iPhone 16 को आप 9,901 रुपये के प्राइस ड्रॉप और 9,799 रुपये के एक्सचेंज बोनस के बाद 56,205 रुपये में सेल से खरीद सकते हैं.
iPhone 15 पर भी ऑफर है. 69,900 रुपये कीमत वाला ये फोन 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट, 4901 रुपये के प्राइस ड्रॉप और 2799 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर मिल रहा है.
iPhone 15 Plus को आप 57,205 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और प्राइस ड्रॉप तीनों ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
वहीं iPhone 16 Plus को आप 58,504 रुपये में खरीद पाएंगे. 89,900 रुपये वाले फोन पर एक्सचेंज बोनस, बैंक ऑफर और प्राइस ड्रॉप का फायदा मिल रहा है.
iPhone 16 Pro को आप 44,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर प्राइस ड्रॉप, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone 16 Pro Max को आप सभी ऑफर्स के बाद 61,655 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका ओरिजनल प्राइस 1,44,900 रुपये है.